Friday, December 2, 2011

तुम देखे देखे से लगते हो


नातो के , जो छूट गए हैं
धागे,
गाँठे ढूँढ रहे हैं
कहते हैं मुझसे
"तुम देखे देखे से लगते हो"
वादे जो मुझसे किए थे
लगता है वो भूल रहे हैं.

निभाना , बिन जताए
हँसाना, बिन रुलाए
शायद अब उन्हे पसंद नही.
की आज वो दोस्ती को
शर्तो में बाँधने के
बहाने ढूँढ रहे हैं.

Saturday, November 26, 2011

दिन ऐसे भी थे



हर दिन की शुरुआत होती है तुमसे
या बात से, या ख्याल से
या फिर दिल में उठते सवाल से
की तुम कैसी हो?




दिन ऐसे भी थे,
जिनकी शुरुआत का पता ही न चला 
ना ही बात से, ना ख्याल से,
ना ही अचनकी इक सवाल से
ना ही बंधन था, ना कोई गिला
ना ही प्यार, ना उसका सिला
तन्हाई सी इक ज़रूर थी
मेरी सुबहो में दुबकीहुई




दिन ऐसे भी थे ,
जो बस शुरू हुए
उन्हे वापिस जाते देखा नही
शायद दुनियादारी में उलझा रहा हुंगा
उस समय बिल्कुल समय नही था
बात का ना ख्याल का
जवाब का ना सवाल का
बस इक दौड़ थी और मैं प्रतिभागी
कुछ ऐसी भी थी जिंदगी.




आज,ये जो बात है  जो ख्याल है
ये जवाब और येसवाल है
मेरी सोच के हैं हम कदम
मेरी सुबहें इनसे बिलाल हैं 

Friday, November 25, 2011

पल


पल ,
निकल गया यह भी हाथ से
लड़ाई चलती ही रही
दुनियादारी की ज़ज्बात से
समय गर दे सकता गवाही
तो गवाह हर घड़ी होती
कोई भी तो नही गुजरा यहा से
जाग रहा हूँ मैं रात से
तोड़ पल की बेड़ियो को
पहुच पाऊँ किसी निष्कर्ष पर
चाहता हूँ मैं भी किंतु
विवश हूँ हालत से
जज्बातो की दुनिया अलग है
दुनिया के ज़ज्बात अलग
कितना कहूँ , कहता रहूं?
कोई तो बात निकले बात से

Monday, February 28, 2011

Tanu weds Manu


Tanu weds Manu – is a once watch.

Watched it this Saturday, and though it’s not a four starrer by any measures, it strikes the right chords.
The casting , for one, if perfect. Kangna ranaut – as the rebel; Madhavan- as the not so Yash Chopraish NRI;
Deepak Dobriyal – as the lovable pappi bhaiya; and the Punjabi- bhiari couple- the director skillfully toches the lives of  Bihari- UP- Punjabi, and presents a nice little tale.

What is most noticeable is with the simplicity Mannu bhaiya explains the loneliness of an NRI ;living all by himself. Would go some distance in breaking the ever so cherished amerikan dream. Maybe that was not the intension- but it comes across nicely.

Ajay Devgan did it in HDDCS with flair, its not easy to be so Maryada Purushottam; ready to be the catalyst for the union of  your love with her love.

Another remarkable line was when the girl asks Deepak Dobriyal`Apka naam kya hai?` and he says kaise bataoo `Deke ya Bolke` He would have loved the former.I have loved his performance in Omkara, and thought that he was wasted in Delhi 6. He returns with a sweet performance here.

The girl playing Payal- has spark about her,  the one makes Bihari girls tempting as they are.

Good movie overall.

This might be the first review I am posting here, watch out this space for more.

Wednesday, February 2, 2011

चाहे पूरित होती नहीं
चाहने मात्र ही से.
कभी पढ़ा था हिंदी मीडियम स्कूल की तीसरी कक्षा में
कर्म्नायता का एक बिन्दु अकर्म्नायता के अथाह सागर से बड़ा होता है
अतः
work किये जाओ fruit की चिंता मत करो.